मुख्यपृष्ठनए समाचारविदेश मंत्री एस. जयशंकर ने माना आतंकवाद से सबसे अधिक जूझ रहा...

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने माना आतंकवाद से सबसे अधिक जूझ रहा है भारत!.. मुंबई जैसा दोबारा न हो हमला

सामना संवाददाता / मुंबई

विदेश मंत्री एस. जयशंकर प्रसाद कल मुंबई पहुंचे। उनके प्रेस कांप्रâेंस का आयोजन दादर स्थित भाजपा के मुंबई कार्यालय में किया गया था। इस संवाददाता सम्मेलन में विदेश मंत्री ने कहा कि मुंबई में जैसा आतंकवादी हमला हुआ था, वैसा आतंकवादी हमला दोबारा न हो, इससे सावधान रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि विश्व में सबसे अधिक आतंकवाद से भारत जूझ रहा है। वह दोबारा न हो, इस बात को लेकर हमें सावधान रहना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि जब सब पूछते हैं कि आतंकवाद के आगे कौन खड़ा है, तो लोग कहते हैं भारत, आज हम आतंकवाद से लड़ने में सबसे आगे हैं। जब हम कहते हैं कि भारत जीरो टॉलरेंस रखता है, तो हमें इस बात को लेकर बहुत क्लीयर रहना चाहिए कि मुंबई में जो हमला हुआ, उसे कभी दोहराया न जा सके। हमें आतंकवाद को भी बेनकाब करने की आवश्यकता है। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई। इसके साथ ही विकसित भारत को लेकर बात की और कहा कि विकसित भारत हमारा लक्ष्य है, लेकिन विकसित भारत के लिए विकसित महाराष्ट्र भी जरूरी है। क्योंकि महाराष्ट्र एक ऐसा राज्य है, जो हर क्षेत्र में सबसे आगे रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुंबई भारत और दुनिया के लिए काउंटर टेररिज्म का सिंबल है। जब हम यूएनएससी के मेंबर थे तो हम काउंटर टेररिज्म कमेटी के अध्यक्ष थे। सिक्योरिटी काउंसिल की मीटिंग हमने पहली बार भारत में मुंबई के उस होटल में की थी, जहां एक आतंकवादी हमला हुआ था। अब दुनिया देखती है कि आतंकवाद की इस चुनौती के सामने कौन खड़ा है। इसके साथ ही विदेश मंत्री ने और अलग-अलग चीजों को लेकर भी बात की।

अन्य समाचार