भारतीय क्रिकेट टीम के नए गेंदबाजी कोच का एलान हो गया है। हाल ही में पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर को टीम का नया हेड कोच बनाया गया था। गंभीर ने राहुल द्रविड़ की जगह ली थी। अब साउथ अफ्रीकी के तेज गेंदबाज मोर्नी मोर्कल को भारतीय टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है। वह बांग्लादेश दौरे से भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे। इस दौरे की शुरुआत अगले महीने होगी। मोर्नी मोर्कल का कॉन्टैक्ट१ सितंबर से शुरू होगा। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इस बात की जानकारी दी। गौतम गंभीर को जब भारतीय टीम का हेड कोच बनाया गया था तो उन्होंने मोर्नी मोर्कल का नाम गेंदबाजी कोच के लिए सुझाया था, जिस पर अब मुहर लग चुकी है। मोर्नी मोर्कल इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के भी गेंदबाजी कोच रह चुके हैं।