मुख्यपृष्ठनए समाचारझूठी शेखी में फंसे पूर्व भाजपा विधायक नरेंद्र मेहता, पोस्ट को लेकर...

झूठी शेखी में फंसे पूर्व भाजपा विधायक नरेंद्र मेहता, पोस्ट को लेकर मचा बवाल

अमर झा / भायंदर
मीरा-भायंदर के पूर्व भाजपा विधायक नरेंद्र मेहता सोशल मीडिया पर झूठी शेखी बघारने के चक्कर में बुरी तरह फंस गए। अब लोग इनको ट्रोल करते हुए तरह-तरह के सवाल दाग रहे हैं।
बुधवार २६ जून को कोकण पदवीधर (स्नातक) निर्वाचन को लेकर मीरा-भायंदर के पूर्व भाजपा विधायक नरेंद्र मेहता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा कि मैंने कोकण पदवीधर (स्नातक) निर्वाचन कोटे के लिए हो रहे चुनाव में मतदान करने का अपना कर्तव्य निभाया है। साथ ही लोगों से भी इसमें हिस्सा लेने की अपील की और अपनी एक तस्वीर पत्नी के साथ जिसमें उंगली में स्याही लगी है, उसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट से सार्वजनिक की। उसके बाद से सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में ये चर्चा का विषय बन गया कि ८वीं पास मेहता ने ग्रेजुएट के रूप में मतदान कैसे किया?
गौरतलब है कि मेहता ने अब तक महानगरपालिका और विधानसभा चुनावों में अपनी उम्मीदवारी के दौरान जमा किए गए हलफनामे में अपनी शिक्षा ८वीं कक्षा तक होने का उल्लेख किया है। २०१९ के चुनाव में भी उन्होंने हलफनामे में कहा था कि उनकी शिक्षा ८वीं है। इस मुद्दे पर सत्यकाम फाउंडेशन के कृष्णा गुप्ता ने कहा कि नरेंद्र मेहता ने सोशल मीडिया पर झूठा दावा किया है। जब उन्होंने ८वीं कक्षा तक की ही पढ़ाई की है, तब उन्होंने खुद को ग्रेजुएट बताते हुए ग्रेजुएट कांस्टीट्यूएंसी चुनाव में वोट कैसे डाला?

चुनाव में मेरे परिवारवालों ने मतदान किया, जिसके बाद हम लोगों ने सभी के साथ फोटो खींच कर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जो लोग इस पोस्ट पर अनाप-शनाप बातें कर रहे हैं, उनको पता होना चाहिए कि स्नातक वाले चुनाव में दाहिने हाथ को उंगली में इंक को लगाया जाता है, जबकि मैंने जो फोटो पोस्ट किया है उसमें बाएं हाथ को दिखाया है। दूसरी बात की मेरा नाम स्नातक मतदान सूची में है ही नहीं। – नरेंद्र मेहता

अन्य समाचार