सामना संवाददाता / चंपारण
बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका गूंज उठा। यहां अपराधियों ने मझौलिया के पूर्व मुखिया और जिले के बड़े ठेकेदार जितेंद्र सिंह (५५) को गोलियों से भून दिया। वारदात बानूछापर पूर्वी रेलवे गुमटी पर रात ९.३० बजे हुई। जितेंद्र सिंह रात को बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। रेलवे गुमटी पर फाटक बंद होने की वजह वे सड़क पर खड़े हो गए, तभी बदमाशों ने उन्हें अकेला देखकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। उन्हें पीछे से १६ गोलियां मारी गर्इं, जिसे उन्होंने वहीं दम तोड़ दिया। वारदात के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। गोलियां लगने के बाद पूर्व मुखिया जितेंद्र सिंह खून से लथपथ सड़क पर गिर गए। राहगीरों ने उन्हें देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर ११२ मोबाइल टीम एवं बानूछापर ओपी के दारोगा दुर्गेश कुमार पहुंचे। इसके बाद ठेकेदार को जीएमसीएच पहुंचाया गया। पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दे दी।