आईसिस के पूर्व प्रमुख अबु बकर अल-बगदादी की पत्नी अस्मा मोहम्मद को इराक की एक कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है। मिली जानकारी के मुताबिक, अस्मा मोहम्मद यजीदी महिलाओं को किडनैप करने में बगदादी का साथ देती थी, जिसके बाद इन महिलाओं को आतंकी संगठन को सौंप दिया जाता था। इसी मामले में कोर्ट ने अस्मा मोहम्मद को दोषी पाया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, अस्मा मोहम्मद यजीदी महिलाओं को किडनैप करके अपने घर में रखा था। बाद में उसने इन महिलाओं को आतंकी संगठन घ्एघ्ए को सौंप दिया और आतंकी संगठन ने महिलाओं को जबरदस्ती वेश्यावृत्ति में धकेल दिया। अल बगदादी ने साल २०१४ में इस्लामिक स्टेट की नींव रखी, जिसके बाद उसने सीरिया और इराक के एक बड़े इलाके पर कब्जा कर लिया था। बताया जाता है कि बगदादी का जन्म इराक के समाराई शहर के एक सुन्नी परिवार में हुआ था। इसका असली नाम इब्राहिम अव्वाद इब्राहिम अल-बद्री था। बगदादी को बचपन से ही धार्मिक चीजों से लगाव था और उसने बगदाद यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स किया था। बाद में उसने पीएचडी भी पूरी की और इमाम के तौर पर काम करने लगा था।