- गोमतीनगर थाने में मुकदमा दर्ज
पूर्व आईपीएस और अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर को रजिस्टर्ड पत्र के माध्यम से जान से मारने की धमकी दिए जाने के मामले में थाना गोमती नगर में एफआईआर संख्या ४५२/२०२३ धारा ५०६ आईपीसी दर्ज किया गया है। उन्हें यह धमकी मेरठ जिले के कंकडखेड़ा क्षेत्र में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे के मामले से दूर रहने के लिए दी गई। अक्सर चर्चा में रहने वाले पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर भ्रष्टाचार और के विरुद्ध मजबूती से आवाज उठाते रहते हैं।
बता दें कि अमिताभ ठाकुर के अनुसार, मेरठ में पूर्व में इंटेलिजेंस विभाग में तैनात देवेंद्र सिंह ने उन्हें कंकरखेड़ा क्षेत्र में लगभग १५ सौ बीघा सरकारी जमीन को फर्जी अभिलेखों के आधार पर अवैध कब्जा किए जाने के लगभग १,५०० करोड़ रुपए के घोटाले के संबंध में मेरठ बुलाया था। यहां बता दें कि अमिताभ ठाकुर इस घोटाले के संबंध में विभिन्न थानों में दर्ज मुकदमों के संबंधित विवेचकों से मिले थे और उन्होंने इन मुकदमों की सीबीआई जांच की मांग की थी, जिसके बाद उन्हें यह धमकी मिली। इस मुकदमे की विवेचना उप निरीक्षक आनंद विकास द्वारा की जा रही है।