मुख्यपृष्ठनए समाचारमेनका के खिलाफ इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी पूर्व मंत्री निषाद ने ठोंकी...

मेनका के खिलाफ इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी पूर्व मंत्री निषाद ने ठोंकी ताल, भरा पर्चा

-सपा का असंतुष्ट धड़ा भी आया साथ, विधायक ताहिर खान व भीम निषाद ने भेंट किया गुलदस्ता

विक्रम सिंह / सुलतानपुर

यूपी की हॉट सीट सुलतानपुर से इंडिया गठबंधन के पूर्व मंत्री सपा नेता रामभुआल निषाद ने शनिवार को लाव-लश्कर से कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन दाखिल कर दिया। साथ ही नामांकन जुलूस में अभी तक टिकट वितरण को लेकर असंतुष्ट पार्टी नेताओं को साथ लेकर यह दिखाने की कोशिश की कि संगठन एक है। इस दौरान नामांकन स्थल पर दाखिल होने के लिए पुलिस अधिकारियों से सपाइयों की नोक-झोंक भी हुई। बावजूद सपाई उत्साह से लबरेज दिखाई दिए। खुद सपा प्रत्याशी ने दावा किया कि हम अपने पीडीए समीकरण से चुनाव भारी मतों से जीतने जा रहे हैं।
अभी तक भाजपा की मजबूत मानी जाने वाली सुलतानपुर सीट पर इंडिया गठबंधन ने पिछले परफॉर्मेंस को देखते हुए सपा का कैंडीडेट उतारा है। शुरुआत में भीम निषाद को पार्टी ने टिकट दिया था और फिर प्रत्याशी बदलकर यूपी सरकार के पूर्व मंत्री गोरखपुर के रामभुआल निषाद को उतार दिया, जिससे नाराज हुए लोगों को भी साधने में काफी समय लग गया। अंततः सभी को साथ लेकर वे शनिवार को लंबे जुलूस के साथ खुली जीप में कलेक्ट्रेट पहुंचे और नामांकन किया। इस दौरान टिकट कटने के कारण बागी रुख अपनाने वाले भीम निषाद और विधायक ताहिर खान ने प्रत्याशी भुआल को बुके भेंट कर गिले- शिकवे दूर किए। कांग्रेसी कार्यकर्ता भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। कलेक्ट्रेट में जिलाध्यक्ष रघुवीर यादव, पूर्व विधायक अनूप संडा व अरुण वर्मा आदि ने प्रस्तावक के रूप में मौजूद रहकर पर्चा दाखिल कराया। विधायक ताहिर खान, पूर्व विधायकगण भगेलू राम, संतोष पांडेय आदि प्रमुख जन भी मौजूद रहे।

आचार संहिता तार-तार, पुलिस से उलझे सपाई
कलेक्ट्रेट में सपा प्रत्याशी के पर्चा दाखिले के दौरान आचार संहिता तार-तार होती नजर आई। आधा दर्जन से ज्यादा सपाई मानकों के विपरीत परिसर में इंट्री कर गए, जिससे अधिकारियों के साथ तीखी नोक झोंक होने लगी। बाद में उच्चाधिकारियों ने मामला रफा- दफा किया।

अन्य समाचार