प्रेम यादव / मीरा-भायंदर
पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता एक ओर मीरा रोड में विट्ठल रखू माई की प्रतिमा और पंढरपुर मंदिर की प्रतिकृति का निर्माण कर वारकरी और हिंदू समाज को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर गोवा के डिस्को पब में विदेशी गानों पर थिरकते हुए उनके और नगरसेवकों के वीडियो वायरल हो रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल इन वीडियो और फोटो में मेहता बीजेपी नगरसेवकों के साथ गोवा के पब में मस्ती करते नजर आ रहे हैं, जिससे हिंदू और वारकरी समाज में गुस्सा फूट पड़ा है। समाजसेवकों का कहना है कि मेहता को अगर गोवा में पिकनिक मनाने जाना ही था तो धार्मिक महोत्सव का आयोजन क्यों किया गया। इस विरोधाभासी हरकत से उनकी ढोंगपूर्ण छवि उजागर हो गई है।
ज्ञात हो आषाढ़ी एकादशी के महत्वपूर्ण दिन पर मेहता गोवा में थे, जबकि उन्होंने मंदिर की प्रतिकृति मीरा रोड में बनवाई थी। विवाद बढ़ते देख आनन-फानन में देर रात मेहता मीरा रोड आ गए, पर गोवा की वायरल रील और फोटो देखकर वारकरी एवं हिंदू समाज में मेहता के प्रति रोष व्याप्त हो गया।
एक भक्त नें कहा कि मेहता का ढोंग और पाखंड एक बार फिर सबके सामने आ गया है। आगामी विधानसभा चुनावों में मेहता अपनी राजनीतिक चमक बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं, लेकिन उनकी चालें उन्हीं पर उलटी पड़ रही हैं। बीजेपी की विचारधारा के विपरीत चलने वाले मेहता का भविष्य पार्टी में क्या होगा, यह तो आने वाला वक्त बताएगा।