मुख्यपृष्ठनए समाचारमुंबई के पूर्व मेयर विश्वनाथ महाडेश्वर का निधन - उद्धव ठाकरे, आदित्य...

मुंबई के पूर्व मेयर विश्वनाथ महाडेश्वर का निधन – उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे ने किया अंतिम दर्शन

सामना संवाददाता / मुंबई

मुंबई के पूर्व महापौर, प्राचार्य विश्वनाथ महाडेश्वर का सोमवार देर रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह ६३ वर्ष के थे। उनके परिवार में पत्नी पूर्व पार्षद पूजा महाडेश्वर, बेटी प्रांजल और बेटा प्रसाद हैं। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे, शिवसेना नेता व युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे ने सांताक्रूज में राजे संभाजी विद्यालय जाकर उनके पार्थिव शरीर के दर्शन किए और परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी।
विश्वनाथ महाडेश्वर की १४ साल पहले बायपास सर्जरी की गई थी। उसके बाद से वह नियमित रूप से दवाइयां ले रहे थे। उन्होंने सोमवार को केईएम अस्पताल जाकर डॉक्टर से सलाह ली थी, लेकिन रात करीब दो बजे उन्हें बेचैनी होने लगी। उन्हें तत्काल मनपा के वी. एन. देसाई अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने पूरी कोशिश की, लेकिन इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।
महाडेश्वर को शिवसेना के एक बहुत ही वफादार और कट्टर कार्यकर्ता के रूप में जाना जाता था। वे बड़े जनसंपर्क वाले, हंसमुख और मिलनसार स्वभाव के थे और कानून के जानकार थे। अगर किसी को कानूनी सलाह चाहिए होती तो महाडेश्वर कम और सटीक शब्दों में उसका मार्गदर्शन करते थे। पालघर में शिवसेना की ओर से निकाली गई जनसंपर्क यात्रा के दौरान उन्होंने बहुत ही सरल भाषा में आदिवासी भाइयों को शिवसेना के अभियान की जानकारी दी। वर्ष २०१७ में जब वे मेयर थे, तब सभी को उनके ज्ञानवर्धक भाषणों ने बहुत ही प्रेरित किया।
अंतिम दर्शन के दौरान शिवसेना नेता, सांसद संजय राऊत, अरविंद सावंत, विधायक अनिल पर्व, संजय पोतनीस, विलास पोतनीस, भाऊ कोरगांवकर, रितुजा लटके, मनीषा कायंदे, सुनील शिंदे, पूर्व मेयर महादेव देवले, विशाखा राऊत, श्रद्धा जाधव, विभागप्रमुख सुरेश पाटील, संदेश पारकर यशोधर फणसे, नगर कर्मचारीसेना के अध्यक्ष बाबा कदम, पीआरओ हर्षल प्रधान, नगर निगम में विपक्ष के पूर्व नेता रवि राजा, राकांपा की राखी जाधव सहित शिवसेना, युवासेना के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व हजारों की संख्या में शहरवासी मौजूद थे। शाम को बांद्रा-पूर्व श्मशान घाट में उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

अन्य समाचार