मुख्यपृष्ठखबरेंयूपी युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव 'हिटलर' ने छोड़ी पार्टी ... अमेठी...

यूपी युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव ‘हिटलर’ ने छोड़ी पार्टी … अमेठी के दिग्गज कांग्रेसियों में थी गिनती

विक्रम सिंह / अमेठी
संगठन में अपनी निरंतर उपेक्षा से आजिज आकर अंततः यूपी युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव व अमेठी के वरिष्ठ कांग्रेसियों में शुमार अशोक सिंह हिटलर ने कांग्रेस छोड़ दी है। संकेत है कि वे शीघ्र ही भाजपा में शामिल होंगे।
हिटलर ने अस्सी के दशक में वाराणसी के प्रख्यात यूपी काॅलेज छात्रसंघ के महामंत्री के रूप में राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी। तभी से वे कांग्रेस से जुड़े। फिर अमेठी की सियासत में भी वे राजीव गांधी, कैप्टन सतीश शर्मा व सोनिया गांधी के काल में वे बराबर युवा कांग्रेस में सक्रिय रहे। प्रांतीय कमेटी में भी ओहदेदार बने लेकिन इधर काफी वर्षों से संगठन में खास तरजीह न मिलने से वे खिन्न थे। संप्रति पीसीसी में भी उन्हें स्थान न देकर कनिष्ठों को तवज्जो मिलने पर हिटलर ने अपना मातृसंगठन छोड़ने का मन बना लिया। शुक्रवार को संगठन से इस्तीफे का खुला पत्र मीडिया को जारी करते हुए कांग्रेस पर आरोपों की बौछार कर दी। कहा कि, परिवारवाद से संक्रमित, सनातन धर्मविरोधी कु संस्कृति ग्रसित कांग्रेस को अब कोई बचा नहीं सकता। चमचे और चरण वंदना करने वाले दीमक की तरह अब इसे नष्ट कर डालेंगे।

अन्य समाचार