एक-दूसरे से अलग होने के बाद एक्ट्रेस नताशा स्तानकोविक और क्रिकेटर हार्दिक पंड्या दोनों अपनी-अपनी लाइफ में बिजी हो गए हैं। हालांकि, पैंâस लगातार हार्दिक का सपोर्ट कर रहे हैं तो वहीं, नताशा को ट्रोल्स का सामना करना पड़ रहा है। इसके बाद भी नताशा सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और कोई न कोई पोस्ट शेयर कर रही हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है, जो तेजी से वायरल हो रही है। इस स्टोरी ने पैंâस को भी हैरान कर दिया है। इस स्टोरी में नाताशा ने अपनी एक फोटो शेयर कर वैâप्शन में लिखा है, `भगवान के मार्गदर्शन में, प्यार से घिरी हुई… आभार में जीते हुए। खुशी का अनुभव करते हुए।’ जहां नताशा के पैंâस को ये पोस्ट पसंद आ रहा है तो वहीं कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। वैसे नताशा के इस `प्यार से घिरी हुई’ वाले पोस्ट पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं और कयास लगा रहे हैं कि लगता है नताशा को अपना नया प्यार मिल गया है। क्या वाकई, नताशा को उनकी लाइफ में कोई मिल गया है?