मुख्यपृष्ठनए समाचारपौने चार साल पहले पत्नी का कटा सिर लेकर गया था थाने...अब...

पौने चार साल पहले पत्नी का कटा सिर लेकर गया था थाने…अब मिली फांसी की सजा!

मनोज श्रीवास्तव / लखनऊ

बांदा जिले में अदालत ने हत्या के मामले में आरोपी पति को दोषी करार देते हुए फांसी की सजा सुनाई है। चरित्र शक के चलते पति ने धारदार हथियार से अपनी पत्नी का गला काट डाला था और फिर हैवानियत दिखाते हुए बाल पकड़कर कटे सिर को लेकर चौराहों से पैदल चल थाना पहुंच गया था। यह नजारा देख राहगीर विचलित हो उठे थे। इस मामले में कोर्ट ने आरोपी पति को दोषी करार दिया और फांसी की सजा सुनाई है। इस दौरान अभियोजन ने 11 गवाह पेश किए, 5 जज बदले गए, 60 से ज्यादा तारीखें पड़ीं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बबेरू कोतवाली क्षेत्र के किन्नर यादव को अपनी पत्नी विमला देवी पर शक था कि इसका किसी से नाजायज संबंध है। कोर्ट के सरकारी अधिवक्ता विजय बहादुर सिंह परिहार ने बताया कि बबेरू कोतवाली क्षेत्र की 9 अक्टूबर 2020 की घटना है, जिसमें किन्नर यादव ने अपनी पत्नी विमला की नृशंस हत्या की थी। सिर धड़ से अलग कर सड़क पर पैदल चलकर थाना पहुंचा था। इस मामले में कोर्ट ने आरोपी पति को दोषी करार दिया और फांसी की सजा सुनाई है, साथ ही 10 हजार का जुर्माना भी लगाया है।
पौने चार साल में फैसला आया है, क्योंकि इसमें एक गवाह जो घायल था। उसने गांव छोड़ दिया था, उसको ट्रेश करने में ढाई साल लग गए, तब अदालत फैसले तक पहुंची। हमने 11 गवाह पेश किए। इस मामले में 60 के करीब तारीख लगीं, 5 जज बदले गए। एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि हम कोर्ट के प्रत्येक मामलों में जल्द से जल्द प्रक्रिया पूरी कर सजा दिलवाने के लिए काम कर रहे हैं। मैं खुद इसकी मॉनिटरिंग करता हूं। आज एक हत्या के मामले में निष्पक्ष विवेचना के तहत फांसी की सजा हुई है।

अन्य समाचार