केराकत/ जौनपुर। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण एवं उनकी गिरफ्तारी हेतु जा रहे विशेष अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी गौरव कुमार के सफल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक आदेश कुमार त्यागी अपने हमराहियों के साथ मुफ्तीगंज से पसेवा जाने वाले लिंक मार्ग पर ग्राम सूचितपुर में रामचन्द्र राय के ईट भट्ठे के पास से देर रात लगभग साढ़े बारह बजे मुखबिर की सूचना पर ग्राम पसेवा की तरफ से आ रही पिकप गाड़ी को रोकने का प्रयास किया। परन्तु पुलिसवालाें को देखते ही पिकअप पर सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दी। जिससे एक गोली चौकी इंचार्ज मुफ्तीगंज चन्दन राय के बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी, वहीं जबाबी फायरिंग में पुलिस की गोली से दो बदमाश घायल होकर गिर गए।
वहीं मौके से भाग रहे दो बदमाशों को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। गिरफ्तार बदमाशों से नाम पता पूछा गया तो घायल बदमाश ने अपना नाम समील्लाह पुत्र मंजूर निवासी फरिया थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ तथा दूसरे घायल बदमाश ने अपना नाम अरमान पुत्र रफीक निवासी भदेठी थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर तथा तीसरे ने अपना नाम मोहम्मद फरहान पुत्र अब्दुल हफीज भदेठी थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर व चौथे ने जिशान पुत्र अब्दुल हफीज निवासी भदेठी थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर बताया। जामा तलाशी में हिरासत में लिए गये बदमाशों के पास से दो तमंचा 315 बोर व दो जिंदा तथा एक खोखा और एक मिस कारतूस 315 बोर और एक मोबाइल बरामद किया। गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर तथा अभियुक्त अरमान उपरोक्त के पास से एक तंमचा 315 बोर व एक जिंदा तथा एक मिस कारतूस 315 बोर व एक मोबाइल, चार जीवित गौवंश, एक पिक आप वाहन बरामद किया।