मुख्यपृष्ठनए समाचारपुलिस के हत्थे चढ़े एक लाख के इनामिया चार डकैत ...डकैती में...

पुलिस के हत्थे चढ़े एक लाख के इनामिया चार डकैत …डकैती में लुटेरों से सवा दो किलो सोना भी बरामद

* एक आरोपी मंगेश यादव के एनकाउंटर पर उठे सवालों से घबराई यूपी पुलिस
* आखिरकार किया करोड़ों की डकैती का ‘पर्दाफाश’ व माल बरामदगी से पुलिस ने ली चैन की सांस

विक्रम सिंह/सुल्तानपुर
स्थानीय चौक ठठेरी बाजार में ज्वैलर्स शॉप पर दिनदहाडे करोड़ों की दुस्साहसिक डकैती का वारदात के १५वें दिन यूपी पुलिस ने लूटा गया सारा माल बरामद करके प्रकरण के पर्दाफाश का दावा किया है। साथ ही डकैती के चार अन्य आरोपियों को भी दबोच वारदात में प्रयुक्त असलहे व वाहन भी बरामद कर लिए हैं।

सुल्तानपुर पुलिस कप्तान सोमेन बर्मा ने बुधवार की देर शाम प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि,अपराह्न शहर कोतवाल एके द्विवेदी स्वाट टीम के साथ थे तभी मुखबिर से संदिग्धों की शहर के इर्दगिर्द रहने की सूचना मिली। जिसपर सघन चेकिंग अभियान व नाकेबन्दी की गई। तभी करीब पौने तीन बजे दूबेपुर मोड़ के पास संदिग्ध बोलेरो जीप दिखाई दी। जिसे घेराबंदी कर रोका गया तो उसमें चार संदिग्ध व्यक्ति मिले। जिनकी शिनाख्त सर्राफा डकैती कांड में संलिप्त दुर्गेश सिंह, विनय शुक्ला, अरविंद यादव व विवेक सिंह के रूप में हुई। जिनके पास से लूटा गया सोना, चार तमंचे कारतूस आदि भी मिले। इसके पूर्व डकैती के मास्टरमाइंड अमेठी निवासी विपिन सिंह को रिमांड पर लेकर उसके घर के सामने से उसकी निशानदेही पर पुलिस ने खेत में स्टील के डिब्बों में रखे गए करीब एक किलो २१८ ग्राम स्वर्णाभूषण भी बरामद कर लिए। कप्तान बर्मा के मुताबिक दबोचे गए डकैत विनय शुक्ला पर सुल्तानपुर व अमेठी के थानों में जघन्य वारदातों के ११ केस, अरविंद यादव पर सुलतानपुर, अमेठी, रायबरेली, आज़मगढ़, प्रतापगढ़ व जौनपुर में २५ केस, विवेक सिंह पर हरियाणा के हिसार, दिल्ली के रोहिणी व यूपी के सुल्तानपुर में तीन केस, दुर्गेश सिंह पर नगर कोतवाली में एक मामला दर्ज है। अभी तक कुल ४५,७०० रुपए व २० किलो चांदी और सवा दो किलो सोना बरामद किया जा चुका है। तीन अन्य डकैत सचिन ,पुष्पेंद्र व लाला की एनकाउंटर में अरेस्टिंग और मंगेश यादव कुंभे को मुठभेड़ में मारा जा चुका है। डकैतों से बरामद माल की सर्राफ भरतजी सोनी ने तस्दीक कर ली है और सारा माल अपना ही बताया है। उन्होंने वारदात के राजफाश और पुलिस कार्रवाई पर भी पूर्ण संतुष्टि जताई है।

अन्य समाचार