अभियान के दौरान भाग निकला आतंकी
बारामूला और बडगाम में लश्कर के छह सहयोगी गिरफ्तार
सामना संवाददाता / जम्मू
कश्मीर घाटी में कोकरनाग के एथलान गाडोले इलाके में एक आतंकवादी ने ग्रेनेड फेंककर दो सुरक्षा जवानों सहित चार लोगों को घायल कर दिया। घटना के बाद चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादी भागने में सफल हो गया। वहीं उत्तरी कश्मीर के बारामूला और बडगाम जिलों में लश्कर-ए-तैयबा के छह सहयोगियों को हथियार और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किया गया है।
अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि एक अकेला आतंकवादी इलाके में छिपा हुआ था और उसने पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम पर ग्रेनेड फेंका, जिसने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद कल देर शाम इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान (सीएएसओ) शुरू किया था। उन्होंने कहा कि एकमात्र आतंकवादी इलाके में छिपा हुआ था और वह अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। उन्होंने कहा कि ग्रेनेड विस्फोट में चार लोग घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। घायलों में दो नागरिक और दो सुरक्षा जवान शामिल हैं। उन्होंने बताया कि वहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।
वहीं पुलिस ने कहा कि कश्मीर घाटी के बारामूला और बडगाम जिलों में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के छह आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है, अधिकारियों कहा कि उत्तरी कश्मीर में बारामूला के उरी इलाके में एक आतंकी मॉड्यूल का खुलासा किया और मॉड्यूल चलाने में शामिल लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने संयुक्त गश्त के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा, जिसकी तलाशी में दो ग्रेनेड बरामद हुए। व्यक्ति की पहचान उरी के चंडूरा इलाके के निवासी शौकत अली अवान के रूप में हुई। अधिकारियों ने कहा कि पूछताछ के दौरान उसने अपने साथियों अहमद दीन और मोहम्मद सादिक खटाना के नामों का खुलासा किया, जिनसे पूछताछ की गई और उनके खुलासे पर उनके पास से दो ग्रेनेड, एक चीनी पिस्टल, एक पिस्तौल मैगजीन और चार जिंदा राउंड बरामद किए गए। अधिकारियों ने कहा कि आरोपी पाकिस्तान स्थित आतंकी आकाओं के इशारे पर सीमा पार से हथियारों और गोला-बारूद की तस्करी और आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए लश्कर के आतंकवादियों को इसके वितरण में शामिल थे।
उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।
एक अन्य घटना में सुरक्षा बलों ने मध्य कश्मीर के बडगाम में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े तीन आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से आपत्तिजनक सामग्री बरामद की। ये गिरफ्तारियां जिले के खानसाहब इलाके में की गई।
अधिकारियों ने कहा कि आतंकवादी सहयोगियों की पहचान क्रेमशोरा निवासी कैसर अहमद डार, वागर निवासी ताहिर अहमद डार और आकिब राशेद गनी के रूप में की गई है। उनके कब्जे से एक चीनी हथगोला, दो मैगजीन और ५७ जिंदा राउंड सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। उन्होंने कहा कि सभी बरामद सामग्रियों को आगे की जांच के लिए केस रिकॉर्ड में ले लिया गया है। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।