पुलिस हमारे बहू के शिकायत पर कार्रवाई कर देती तो इतनी बड़ी वारदात नहीं होती- मृतक के पिता
मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ
अमेठी के शिवरतन गंज इलाके में टीचर, उनकी पत्नी और 2 बच्चों की हत्या में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। जांच में मिले संकेत के अनुसार लव अफेयर में वारदात को अंजाम दिया गया। टीचर की पत्नी पूनम का चंदन वर्मा से अफेयर चल रहा था। दोनों की कुछ तस्वीरें और चैट भी सामने आए हैं। आरोपी चंदन के वाट्सएप स्टेट्स का स्क्रीन शॉट भी वायरल हो रहा है। यह प्रेम प्रसंग पूनम की शादी से पहले से चल रहा था। इसमें उसने लिखा था कि आज 5 लोग मरेंगे। इससे आशंका जताई जा रही है कि प्रेमिका के पूरे परिवार की हत्या के बाद उसका भी आत्महत्या करने का इरादा था। फिलहाल एसटीएफ की पांचों टीमों की मदत से पुलिस ने चंदन वर्मा को उठा लिया है। पुलिस और एसटीएफ टीम किसी अनजान जगह उससे पूछताछ की जा रही है। रायबरेली का मूल निवासी दलित शिक्षक सुनील कुमार अमेठी के शिवरतन गंज इलाके में पत्नी पूनम और 2 बेटियों दृष्टि (5) और लाडो (1.5) के साथ रहता था। गुरुवार की शाम अकेले ही चंदन अपनी बुलेट से शिक्षक सुनील कुमार के घर पहुंचा था। इसके बाद दरवाजा खटखटाया। दरवाजा खुलने पर उसने 32 बोर की अवैध पिस्टल से एक के बाद एक ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर पूरे परिवार की हत्या कर दी थी। लखनऊ से मिले निर्देश के बाद अयोध्या मंडलायुक्त गौरव दयाल व आईजी प्रवीण कुमार तिवारी के अलावा अमेठी के डीएम-एसपी ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया था।
मृतक के पिता से कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने फोन पर बातचीत की है। अमेठी के सांसद किशोरी लाल शर्मा ने फोन पर बातचीत करवाई है। मृतक के पिता रामगोपाल ने कहा कि ‘मैं हत्यारों का भी यही हश्र देखना चाहता हूं”। राम गोपाल ने आरोप लगाया कि अगर पुलिस ने अगस्त में संदिग्ध चंदन वर्मा के खिलाफ उनकी बहू द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत पर कार्रवाई की होती तो यह सब नहीं होता।”
बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि यदि सुनवाई नहीं हुई तो मैं स्वयं आऊंगा।