मुख्यपृष्ठनए समाचारसाकीनाका में गिरा चार मंजिला मकान, ५ घायल

साकीनाका में गिरा चार मंजिला मकान, ५ घायल

सामना संवाददाता / मुंबई 
कुर्ला के एल वार्ड के अंतर्गत आने वाले साकीनाका के जरीमरी एरिया में भारी बरसात के दौरान अवैध रूप से बनाया जा रहा चार मंजिला मकान गिर गया। यह मकान अन्य तीन मकानों पर गिरा जिसकी वजह से वे मकान भी धराशायी हो गए। बरसात के मौसम में तीन अन्य मकानों के गिरने से करीब २० लोग बेघर हो गए हैं। उनके पास बरसात में सिर छुपाने के लिए जगह नहीं है। बेघर हुए लोगों में छोटे-छोटे बच्चों का भी समावेश है। घायलों में एक महिला और एक छोटी बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है। स्थानीय नागरिकों ने आरोप लगाया कि मनपा कर्मियों की मिली भगत से क्षेत्र में तीन से चार मंजिला मकान बनाए जा रहे हैं जो बरसात में पास के अन्य मकानों पर आफत बनकर गिर रहे हैं। उन मकानों में रहनेवाले लोगों ने मनपा प्रशासन एवं विधायक दिलीप लांडे से मांग की है कि उनके मकान प्रशासन के खर्चे पर फिर से बनाकर दिए जाएं क्योंकि वे गरीब लोग हैं और घर का पुनर्निर्माण करने के लिए उनके पास पैसे नहीं हैं।

अन्य समाचार