सामना संवाददाता / मुंबई
ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई से यह चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है कि मुंबई में शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले बेवड़ों की संख्या में चार गुना बृद्धि हुई है। पिछले साल जहां करीब २,५०० ड्राइवर शराब के नशे में पकड़े गए थे, वहीं इस साल यह आंकड़ा ९,२८७ पर पहुंच गया है।
उल्लेखनीय है कि ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, बीते छह सालों में शराब पीकर गाड़ी चलाने की यह सबसे ज्यादा संख्या है। साल २०१९ में ८,७९१ मामले सामने आए। लेकिन साल २०२० में कोरोना महामारी ने दस्तक दे दी थी। ऐसे में कोरोना के बाद अगले दो साल लॉकडाउन में निकल गए। साल २०२० में नशे में धुत्त ड्राइवरों की संख्या घटकर ३,३४२ रह गई। इसी तरह ट्रैफिक पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई में साल २०२१ में २४ और साल २०२२ में ३८ ड्राइवर शराब के नशे में पाए गए थे। कोरोना महामारी खत्म होते ही यानी साल २०२३ में ये संख्या बढ़ गई। हालांकि, यह संख्या २,५६२ पर ही सिमट कर रह गई थी। लेकिन इस साल यह संख्या ९,७८२ पर पहुंच गई है।
चिंताजनक है मामला
यह मामला चिंताजनक है और आशंका है कि दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ेगी। ट्रैफिक विभाग के संयुक्त आयुक्त अनिल कुंभारे के मुताबिक इसे ध्यान में रखते हुए शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई तेज की जाएगी।