मुख्यपृष्ठसमाचारतीन के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

तीन के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

मोतीलाल चौधरी / कुशीनगर
स्थानीय थाना क्षेत्र के फाजिलनगर कस्बे में निजी फाइनेंस कंपनी के मैनेजर के तहरीर पर पुलिस ने धोखाधड़ी, धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। मैनेजर ने अपने कर्मचारी पर ही आरोप लगाया था।
पटहरेवा थाना क्षेत्र के फाजिलनगर कस्बे में निजी फाइनेंस कंपनी में मैनेजर संजीत गिरी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि उनके साथ काम करने वाले कर्मचारी ने धोखाधड़ी करके १३ लाख रुपये हड़प लिए थे। कंपनी का मुख्य कार्य गरीब महिलाओं को केवाईसी कर लोन देना तथा साप्ताहिक संग्रह करना है। इस संबंध में थानाध्यक्ष अनिल उपाध्याय ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

अन्य समाचार