मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिजोगेश्वरी में फ्री मेडिकल कैंप

जोगेश्वरी में फ्री मेडिकल कैंप

सामना संवाददाता / मुंबई

लायंस क्लब ऑफ ओशिवारा क्रिसेंट तथा डी फार्मा के छात्रों द्वारा जोगेश्वरी- पश्चिम स्थित शक्ति नगर में मुफ्त मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में दंत चिकित्सा, नेत्र चिकित्सा, मधुमेह, अस्थमा, बी एम डी तथा जनरल चिकित्सा उपचार का आयोजन किया गया। इस कैंप में 600 लोगों ने हिस्सा लिया। डाॅक्टर इक्वेरा, डाॅक्टर राजीव भानेज, डाॅक्टर अश्विनी, डाॅक्टर अजय जैन, लायन डाॅक्टर आर जी राव  की टीम ने मरीजों का परीक्षण कर उनका उपचार किया।
इस अवसर पर लायन पूर्णिमा शाह, लायन हरीश खंडेलवाल, सुंदर राजन, लायन अजीत जैन, एड. अवनीश सिंह, एड. अनिल दलवी, एड. राज यादव डाॅक्टर पी जे जैन फार्मासिस्ट उमानंद कश्यप, योगेन्द्र पटेल, अनिल यादव, रमेश गौड़ सहित अन्य लोग मौजूद थे।

अन्य समाचार

विराट आउट

आपके तारे