मुख्यपृष्ठग्लैमरदोस्ती से काम नहीं मिलता

दोस्ती से काम नहीं मिलता

बॉलीवुड की चमकती-दमकती दुनिया में सबके दुख अलग-अलग हैं। ब्रिटिश-इंडियन एक्ट्रेस-सिंगर सोफी चौधरी को मलाल है कि बॉलीवुड की कई बेहद रसूखदार हस्तियों से गहरी दोस्ती होने के बाद भी उन्हें काम नहीं मिल रहा है। सोफी चौधरी ने अमेरिका में बतौर वीजे अपने करियर की शुरुआत की। तब उन्होंने शाहरुख खान का इंटरव्यू लिया था। उन्होंने ‘एक परदेसी मेरा दिल ले गया’, ‘मेरा बाबू छैल छबीला’ जैसे कई पॉपुलर गाने भी किए हैं। सोफी चौधरी की दोस्ती फिल्म इंडस्ट्री के कुछ बहुत बड़े नामों से है, इसमें करण जौहर, वरुण धवन, मनीष मल्होत्रा जैसे बड़े नाम हैं, लेकिन उन्होंने बताया कि यहां दोस्ती से काम नहीं मिलता।

अन्य समाचार