मुख्यपृष्ठखेलबांग्लादेश से, जरा बचके...

बांग्लादेश से, जरा बचके…

भारत और बांग्लादेश के बीच १९ सितंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का रोमांच शुरू होने वाला है। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में १९ सितंबर से २३ सितंबर तक इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट मैच २७ सितंबर से १ अक्टूबर तक कानपुर में खेला जाएगा। हर बार की तरह भारतीय टीम को ही अपने देश में टेस्ट सीरीज जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। हालांकि, भारत और बांग्लादेश दोनों टीमों के पास बेहतरीन स्पिन गेंदबाज हैं, जिसकी वजह से मुकाबला कुछ हद तक बराबरी का हो सकता है। भारत इस टेस्ट सीरीज में अपने घरेलू हालात का पूरा फायदा उठाना चाहेगा, ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट दोनों टेस्ट मुकाबलों के लिए टर्निंग पिचें बनवा सकती है। बांग्लादेश के पास खतरनाक स्पिन गेंदबाज हैं। भले ही बांग्लादेश के बल्लेबाज स्पिनरों के खिलाफ थोड़े कमजोर हैं, लेकिन टर्निंग पिचों पर मौजूदा भारतीय टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन भी जग जाहिर है। श्रीलंका के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। बांग्लादेश के गेंदबाज अगर रोहित शर्मा और विराट कोहली को जल्दी आउट कर देते हैं तो फिर पूरा दबाव उन बल्लेबाजों पर आ जाएगा जो टर्निंग पिचों पर ज्यादा रन बनाने में नाकाम रहे हैं।

अन्य समाचार