-सड़क पर उतरे डॉक्टरों ने जताया भारी विरोध
-एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार
सामना संवाददाता / कोलकाता
कोलकाता में ‘निर्भया’ पार्ट २ हुआ है, जिससे कोलकाता हिल गया है। बताया जाता है कि यहां के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में एक महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ पहले रेप किया गया, फिर उसकी दर्दनाक तरीके से हत्या कर दी गई। महिला डॉक्टर अस्पताल के छाती रोग उपचार विभाग की सेकेंड इयर की छात्रा थी। घटना के विरोध स्वरूप सैकड़ों की संख्या में मेडिकल स्टाफ सड़क पर उतर आया। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कहा कि आरोपी बाहरी व्यक्ति है। पुलिस ने ७ सदस्यों की एक एसआईटी गठित की है। वहीं सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महिला के माता-पिता को फोन किया और उन्हें दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
मामले को दबाने की कोशिश
‘एसोसिएशन ऑफ हेल्थ सर्विस डॉक्टर्स’ के वरिष्ठ सदस्य डॉ. मानस गुमटा ने आरोप लगाया कि मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है। गुमटा ने कहा कि यह अप्रत्याशित है, और बंगाल में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। वहीं पीड़िता के पिता ने कहा कि मेरी बेटी की हत्या करने से पहले उसके साथ बलात्कार किया गया है। उसके शरीर पर चोट का निशान इसका साक्ष्य है। वह आधे कपड़ों में मिली है। सच को छिपाने की कोशिश की जा रही है। मैं नहीं समझ पा रहा हूं कि वे (अस्पताल अधिकारी) जांच में देरी क्यों कर रहे हैं।
लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन
आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पीजीटी डॉक्टर्स ने दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग करते हुए इमरजेंसी वॉर्ड को छोड़कर सभी विभागों में काम करना बंद कर दिया है। कई छात्र संगठनों ने महिला चिकित्सक की मौत की त्वरित जांच की मांग को लेकर रैली निकाली।
हत्यारे और पीड़िता के बीच हुई हाथापाई
पीड़िता की शुरुआती पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि उसकी दोनों आंखों और मुंह से खून बह रहा था, चेहरे और नाखून पर चोट के निशान थे। पीड़िता के प्राइवेट पार्ट से भी खून बह रहा था। उसके पेट, बाएं पैर, गर्दन, दाएं हाथ, रिंग फिंगर और होंठों पर भी चोट के निशान थे। कोलकाता पुलिस के एक और वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अपराध सुबह तीन से छह बजे के बीच हुआ। उन्होंने कहा कि उसकी गर्दन की हड्डी भी टूटी हुई पाई गई। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि पहले उसका गला घोंटा गया।