आईपीएल २०२५ मेगा ऑक्शन अब पूरा हो चुका है। जहां कुछ खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बरसात हुई तो वहीं कुछ बड़े नाम अनसोल्ड रह गए। अनसोल्ड खिलाड़ियों में कुछ नाम ऐसे हैं, जिनके लिए कभी ऑक्शन के दौरान फ्रेंचाइजीस जमकर बोली लगाती थीं। अब अनसोल्ड खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट सामने आ चुकी है। दो दिन तक चले मेगा ऑक्शन में लगभग १०० खिलाड़ी अनसोल्ड रह गए, जिसमें कई बड़े नाम भी शामिल हैं। बड़े खिलाड़ियों के न बिकने से जहां उनके फैंस मायूस हैं तो कई लोग हैरान भी हैं। जो दिग्गज खिलाड़ी अनसोल्ड रहे गए हैं, उनमें प्रमुख रूप से डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो, वकार सलामखेल, अनमोल प्रीत सिंह, यश ढुल, उत्कर्ष सिंह, उपेंद्र यादव, कार्तिक त्यागी, पीयूष चावला, पृथ्वी शॉ, शार्दुल ठाकुर, केन विलियम्सन, मयंक अग्रवाल, एलेक्स वैâरी, डेरेल मिचेल, शाई होप, केएस भरत, मुजीब रहमान, विजयकांत आदि हैं। मेगा ऑक्शन से पहले कई खिलाड़ियों को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी कि इस बार इन प्लेयर्स का बिकना काफी मुश्किल हो सकता है, जो अब सच भी साबित हुआ है। डेविड वॉर्नर ने कभी अपनी कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद को चैंपियन बनाया था, लेकिन इस बार उनको कोई खरीदार नहीं मिला है। इसके अलावा ‘लॉर्ड’ यानी शार्दुल ठाकुर भी नहीं बिके। कभी सचिन और विराट के उत्तराधिकारी कहे जाने वाले पृथ्वी शॉ भी अनसोल्ड रहे।
– संतोष तिवारी