मुख्यपृष्ठग्लैमरयूट्यूबर से नेशनल क्रश तक

यूट्यूबर से नेशनल क्रश तक

बॉलीवुड में फिल्म पर फिल्म करते जाओ, लेकिन कामयाबी नहीं मिलती और किसी की किस्मत चमकने के लिए सिर्फ बीस मिनट का सीन ही काफी होता है। इस वक्त हम बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी की बात कर रहें हैं। जिन्हें एक झटके में न सिर्फ कामयाबी और पहचान मिली बल्कि शोहरत के सातवें आसमान तक पहुंचीं और दर्शकों का प्यार तो इस कदर मिला कि नेशनल क्रश के रूप में यह सबकी फेवरेट बन गईं। लेकिन बीस मिनट में कामयाबी हासिल करने से पहले इस हसीना ने लंबा सफर तय किया है। लेकिन देशभर की फेवरेट बनने से पहले एक्ट्रेस के करियर की शुरुआत एक यूट्यूब चैनल से हुई, जिसका नाम था `विपरा डायलॉग’। इन्हीं वीडियोज के जरिए वो अपनी एक्टिंग का जादू दिखाया करती थीं।

अन्य समाचार