डॉलर की नकल करके बनाई गई थी डिजाइन
बना रहा था ‘अमृतपाल टाइगर फोर्स’ नाम से फौज
सामना संवाददाता / चंडीगढ़
‘वारिस पंजाब दे’ के मुखिया अमृतपाल सिंह ने खालिस्तान बनाने की काफी तैयारी कर रखी थी। उसने खालिस्तान देश के लिए डॉलर की नकल करके नोट भी छाप लिए थे। उसे पकड़ने के लिए चलाए जा रहे पंजाब पुलिस के ऑपरेशन का शनिवार को ८वां दिन था। अमृतपाल अभी तक फरार चल रहा है। इस बीच एक बड़ा खुलासा हुआ है कि अमृतपाल अपनी खुद की फौज तैयार कर रहा था।
खन्ना पुलिस के एसएसपी अमनीत के अनुसार ‘एटीएफ’ (अमृतपाल टाइगर फोर्स) नाम से खालिस्तानी नेता खुद की फौज बनाने की तैयारी कर रहा था। ये तैयारी आनंदपुर खालसा फौज से इतर की जा रही थी। उन्होंने बताया कि ‘वारिस पंजाब दे’ चीफ ने खालिस्तान की करेंसी भी छाप रखी थी। ये करेंसी डॉलर की नकल कर बनाई गई थी और इस पर खालिस्तान का नक्शा भी बना हुआ है।
फोन से हुआ खुलासा
पंजाब पुलिस ने अमृतपाल के करीबी तेजिंदर उर्फ गोरखा बाबा के मोबाइल फोन से मिली चैट और ऑडियो रिकॉर्डिंग से मिले सबूतों के आधार पर ये दावा किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस को ये सारे सबूत तेजिंदर के फोन में मिले हैं। पुलिस अधिकारियों का ये भी कहना है कि खालिस्तान बनाने के लिए अमृतपाल कई देशों के साथ बातचीत कर रहा था और इसमें पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई उसकी मदद कर रही थी।
युवाओं की भर्ती
खन्ना पुलिस के एसएसपी ने बताया कि अमृतपाल ने खालिस्तान के लिए कुछ राज्यों को चुना है और इसका झंडा बनाया है। इसी के साथ अमृतपाल के खालिस्तान में कपूरथला, पटियाला और जींद के इलाके भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जिस तरह से सेना में सैनिकों को उनकी रेजिमेंट के हिसाब से नंबर दिए जाते हैं, ठीक उसी तरह आनंदपुर खालसा फोर्स और अमृतपाल टाइगर फोर्स के सदस्यों को भी एकेएफ नंबर दिए गए हैं। इनके हाथों पर एकेएफ के टैटू भी हैं। उन्होंने बताया कि अमृतपाल टाइगर फोर्स में केवल युवाओं की ही भर्ती की जा रही थी।
नेपाल भागने की संभावना
अमृतपाल अभी भी फरार चल रहा है और पंजाब पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए बड़ा ऑपरेशन चला रही है। इसके चलते नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है, क्योंकि अमृतपाल के नेपाल भागने की संभावना जताई गई है। सुरक्षा एजेंसियों ने कई राज्यों को अलर्ट पर रखा हुआ है। हरियाणा पुलिस ने २३ मार्च को एक महिला को गिरफ्तार किया था, जिसने अमृतपाल और पपलप्रीत सिंह को अपने घर में पनाह दी थी। अब तक पुलिस २०७ लोगों को हिरासत में ले चुकी है।