रामदिनेश यादव / मुंबई
राज्य सरकार के राजस्व विभाग की ओर से तलाठी (लेखपाल) पद के लिए ४,६५७ वैकेंसी जारी की गई हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए बड़ी संख्या में युवा इच्छुक हैं। अब तक १० लाख से अधिक लोगों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किए हैं। नौकरी चाहने वालों में डॉक्टर, एमबीए, इंजीनियरिंग डिग्री और पीएचडी वाले लोग शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि लेखपाल की नौकरी सी-वर्ग की श्रेणी से संबंधित है और इन्हें २५,५०० रुपए से शुरू होकर ८१,१०० रुपए के बीच मासिक वेतन मिलता है।
लेखपाल राजस्व विभाग के भीतर एक सी-वर्ग के अधिकारी के रूप में कार्य करता है। इसे भूमि राजस्व की मांग और संग्रह से संबंधित गांव की संपूर्ण जानकारी को बनाए रखने, भूमि संबंधित जानकारी दर्ज करने, सरकार द्वारा अनिवार्य गांव के लेखा-जोखा का अनुपालन करने, फसलों और सीमा का निरीक्षण करने और कृषि आंकड़े तैयार करने का काम सौंपा जाता है।
एक अधिकारी ने बताया कि ४,६५७ लेखपाल की रिक्तियों के लिए १०.५३ लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा १७ अगस्त से १४ सितंबर के बीच प्रतिदिन तीन शिफ्ट में राज्यभर के जिलों के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित होगी। सरकारी अधिसूचना के अनुसार, परीक्षा दिन में तीन बार २ घंटे के स्लॉट में आयोजित की जाएगी। सुबह ९ बजे से ११ बजे तक, दोपहर १२.३० बजे से दोपहर २.३० बजे तक और शाम ४.३० बजे से शाम ६.३० बजे तक। उन्होंने कहा कि कोई भी स्नातक नौकरी के लिए आवेदन कर सकता है। उन्होंने कहा कि एमबीए, पीएचडी, बीएएमएस, बीएचएमएस और इंजीनियरिंग जैसी योग्यता वाले उम्मीदवारों से आवेदन प्राप्त हुए हैं।