मुख्यपृष्ठखेलफुल टू मुंबईया...!

फुल टू मुंबईया…!

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा देश हो या विदेश…मुंबई हो या शंघाई…या फिर वेस्ट इंडीज ही क्यों न हो, उनका मुंबईया लहजा कभी नहीं जाता। शनिवार को बांग्लादेश के साथ सुपर-८ मैच के दौरान भी शर्मा जी का अनोखा अंदाज देखने को मिला। दरअसल, इस मैच में कुलदीप यादव ने छक्का लगने के बाद शाकिब अल हसन को आउट किया था। नए बल्लेबाज महमुदुल्लाह को कुलदीप की पहली गुगली ने चकमा दिया, जो उनके ऑफ स्टंप के ऊपर से चली गई। ऐसा लग रहा था कि कुलदीप ने फील्ड प्लेसमेंट में बदलाव की मांग की थी। इस पर विकेटकीपर ऋषभ पंत के पास खड़े रोहित ने जवाब दिया, `क्या है, खेलने दे न यार, अभी-अभी आया है आड़ा मारने दे न, एक आउट हुआ है आड़ा मारने दे।’ वैसे बता दें कि यह पहला मौका नहीं था जब रोहित शर्मा के मजेदार कमेंट स्टंप माइक में वैâद हुए हों। इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान भी उनके कमेंट ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। `जो भी गार्डन में घूमेगा… वाले बयान ने इंटरनेट पर खूब वाहवाही लूटी थी।

अन्य समाचार