बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन अपनी पत्नी सुजैन खान से अलग होकर सिंगर सबा के साथ डेट करने को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। दूसरी तरफ सुजैन अपने बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी के साथ बिजी रहती हैं। इन दिनों दोनों मैक्सिको में छुट्टियों का लुत्फ उठा रहे हैं। अब दोनों ने सोशल मीडिया पर मैक्सिको की फोटोज और वीडियोज शेयर किए हैं। उनकी इन लेटेस्ट तस्वीरों ने बवाल मचा दिया है, जिसमें दोनों फुल रोमांटिक मूड में नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देख सकते हैं कि वो अर्सलान के साथ बिकिनी में पोज दे रही हैं और बोल्ड अदाओं से इंटरनेट का पारा बढ़ाते हुए नजर आ रही हैं। दोनों के साथ इनके कुछ दोस्त भी मौजूद हैं। फोटोज में जहां सुजैन को बिकिनी में देखा जा सकता है। वहीं, अर्सलान को व्हाइट शर्ट और शर्टलेस कूल अंदाज में देखा जा सकता है। इस पर लोग जमकर कॉमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘ऋतिक के बाद ये नमूना…हद है।’ दूसरे ने लिखा, ‘अपने बच्चों को सिखाओ कि पार्टनर्स वैâसे बदलें। सबके बीच बच्चे सफर करते हैं।’ इसी तरह से लोग उनकी पोस्ट पर खूब कॉमेंट्स कर रहे हैं और सुजैन पर निशाना साधने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।