मुख्यपृष्ठखेलगब्बर को नींद नहीं आती

गब्बर को नींद नहीं आती

क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा करनेवाले शिखर धवन अकसर अपने पैंâस के साथ मजेदार रील्स शेयर करते रहते हैं। हाल ही में पंखा वाले बाबा गाने पर रील बनानेवाले शिखर धवन ने सोशल मीडिया एक्स पर एक ऐसा पोस्ट किया जिसे देखकर उनके पैंâस हैरान और परेशान हो गए। पैंâस के बीच गब्बर के नाम से मशहूर शिखर ने एक्स पर लिखा कि वह सोने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, मेरी मदद करो। बता दें कि हाल के कुछ वर्षों में शिखर का जीवन उतार-चढ़ाव भरे दौर से गुजर रहा है। पत्नी आयशा मुखर्जी से तलाक के बाद उनकी जिंदगी बदलाव के दौर से गुजर रही है।

अन्य समाचार