मुख्यपृष्ठखबरेंगदर-२ मेरी नहीं देश की फिल्म है!- अनिल शर्मा

गदर-२ मेरी नहीं देश की फिल्म है!- अनिल शर्मा

फिल्म ‘गदर-२’ का पूरे देश को इंतजार था और वो इंतजार खत्म होने जा रहा है। एडवांस बुकिंग जारी है। क्या आपको लगता है कि फिल्म ‘गदर’ की तरह ‘गदर-२’ थिएटरों में गदर मचा पाएगी?
‘गदर’ देश की बड़ी फिल्मों में से एक है। वो मेरी फिल्म नहीं है वह देश की फिल्म बन चुकी है। मुझसे ‘गदर-२’ के लिए हर कोई पूछता था लेकिन जब तक ‘गदर’ जैसी फिल्म के लिए पटकथा नहीं मिली तब तक इंतजार करना पड़ा। इतनी बड़ी फिल्म के लिए लोगों की उम्मीद भी बहुत बड़ी है। स्टोरी, इमोशन व ड्रामे के साथ हर पहलू का बेहतर होना जरूरी है और समय आ गया है फिल्म सबके सामने है। ‘गदर-२’ की एडवांस बुकिंग इस बात का प्रमाण है कि लोग इसको कितना प्यार देनेवाले हैं।
क्या ‘गदर-२’, ‘बाहुबली’, ‘पुष्पा’ या ‘पठान’ का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी?
‘गदर-२’ रिकॉर्ड के लिए नहीं बनाई है। इस फिल्म से लोगों की संवेदना व भावनाएं जुड़ी हैं। मेरा किसी से कोई कंपिटिशन नहीं है। अगर लोगों को पटकथा अच्छी लगी तो यह फिल्म भी रिकॉर्ड बनाएगी और यदि वैâलकुलेशन पर चले भी जाएं तो ‘गदर’ का २५० करोड़ का कलेक्शन था और यदि आज के हिसाब से बात करें तो पांच हजार करोड़ बनते हैं।
आपकी फिल्मों को थिएटर में देखने में मजा आता है लेकिन ओटीटी व कोरोना ने सिनेमा का स्वरूप पूरी से तरह बदल दिया है।

इस पर आपके क्या विचार हैं?
पहले ड्रामा, नाटक व नौटंकी चलती थी और अब सिनेमा चलता है। इसके स्वरूप कितने भी क्यों न बदल जाएं इसका उद्देश्य केवल मनोरंजन ही रहा है। यह हिंदुस्थान है, यहां लोग मौज-मस्ती व शौक के लिए जीते हैं। सिनेमा का किसी भी चीज से तुलना करना बेईमानी सा लगता है। लोग मोबाइल में फिल्में व नाटक देखकर ऊब गए हैं। हर कोई बाहर निकलना चाहता है। आप घर में कितना भी अच्छा व्यंजन बना लें लेकिन बिना रेस्टोरेंट जाए मन नहीं मानता। ऐसे ही सिनेमा का हाल है। ओटीटी की वजह से तमाम ऐसे कलाकारों को भी को काम मिला है, जिनको काम मिलना मुश्किल था। यह परिवर्तन युग है चीजें बदलती रहती हैं। बहुत चीजें ओटीटी पर अच्छी लग सकती हैं लेकिन सभी नहीं।
‘गदर-२’ से लोगों के इमोशंस जुड़ने के पीछे क्या कारण मानते हैं?
‘गदर-२’ के लिए आप ऐसे समझें कि जैसे कि कोई घर का सदस्य बीस साल बाद घर लौटा हो तो लोग उसे गले लगा लेते हैं। ठीक उसी तरह लोग गदर-२ को गले लगाने के लिए उत्सुक हैं।
दर्शकों व पाठकों के लिए कोई संदेश?
आप लोगों ने हमेशा बहुत प्यार दिया है और आगे भी ऐसे ही बना रहे। ११ अगस्त को गदर-२ आ रही है। यह फिल्म पूरी तरह से पारिवारिक फिल्म है। फिल्म को जरूर देखें और हमें आर्शीवाद दें।

अन्य समाचार

विराट आउट

आपके तारे