मुख्यपृष्ठग्लैमर‘भाईजान’ से आगे ‘गदर’

‘भाईजान’ से आगे ‘गदर’

२१ साल बाद एक बार फिर से तारा सिंह और सकीना की जोड़ी बड़े पर्दे पर दिखने वाली है। लगता है कि २१ साल बाद ‘गदर’ एक बार फिर थिएटर्स में गदर मचाने में सफल होगी। इस साल आगामी ११ अगस्त को फिल्म ‘गदर’ का दूसरा पार्ट सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रहा है, जिसे लेकर लोगों में बहुत ज्यादा एक्साइटमेंट है। बता दें कि ‘गदर-२’ से पहले सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ २१ अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देनेवाली है। वैसे तो पैंâस सलमान की इस फिल्म का भी काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि इस फिल्म में साउथ के दिग्गज एक्टर रामचरण नजर आनेवाले हैं, साथ ही इस फिल्म से शहनाज गिल भी अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। वैसे ‘बुकमाईशो’ में लाइक्स के मामले में सलमान की फिल्म ‘गदर-२’ से काफी पीछे है। इस प्लेटफॉर्म में ‘किसी का भाई किसी की जान’ को खबर लिखे जाने तक १६.३ हजार लाइक्स मिले हैं, जबकि ‘गदर-२’ को ३४.१ हजार लोगों ने लाइक किया है। बात करें शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ की तो ये २ जून को रिलीज होगी और ‘बुकमाईशो’ में इसे अब तक ४१.१ हजार लाइक्स मिले हैं।

अन्य समाचार