मुख्यपृष्ठनए समाचारफिर गिरे गडकरी! ... केंद्रीय मंत्री नितिन भाषण के दौरान हुए बेहोश

फिर गिरे गडकरी! … केंद्रीय मंत्री नितिन भाषण के दौरान हुए बेहोश

सामना संवाददाता / मुंबई
केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता नितिन गडकरी की मंच पर भाषण देते वक्त तबीयत बिगड़ गई और उन्हें चक्कर आ गया। इस दौरान वे मंच पर ही गिर पड़े। इस पूरे वाकये का वीडियो भी सामने आया है।
महाराष्ट्र के यवतमाल से बड़ी खबर सामने आई है। केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता नितिन गडकरी की प्रचार के दौरान तबीयत बिगड़ गई और वह चक्कर खाकर मंच पर ही गिर गए। नितिन के साथ यवतमाल में महायुति की उम्मीदवार राजश्री पाटील के प्रचार के दौरान ऐसा हुआ। भाषण के दौरान नितिन को चक्कर आया और वे मंच पर गिर गए। फिलहाल, उनकी तबीयत स्थिर बताई जा रही है।
२०१८ में भी हुआ था ऐसा
गडकरी की पहले भी इसी तरह तबीयत बिगड़ चुकी है। वो साल २०१८ का समय था, जब महाराष्ट्र के नगर में एक कार्यक्रम के दौरान वह अचानक मंच पर बेहोश हो गए थे। उस दौरान ये सामने आया था कि गडकरी का शुगर लेवल कम हो गया था, इस वजह से उन्हें चक्कर आया था। इस दौरान उन्हें पानी पिलाया गया था और पेड़ा खिलाया गया था। नितिन गडकरी बढ़े हुए वजन की समस्या से भी परेशान रह चुके हैं और इसके लिए अपना ऑपरेशन भी करवा चुके हैं।
​हालांकि, नितिन ने अपने एक्स हैंडल पर बताया कि उनकी तबीयत अब ठीक है और वह अगली सभा के लिए निकल रहे हैं।
नागपुर से लड़ रहे हैं चुनाव
इस लोकसभा चुनाव में वे नागपुर से मैदान में हैं। यहां पर पहले चरण में मतदान हो चुका है। गडकरी का मुकाबला कांग्रेस नेता विकास ठाकरे से है। गडकरी को साल २०१४ के चुनाव में भी बीजेपी ने यहां से मैदान में उतारा था और उन्होंने जीत हासिल की थी। वह यहां से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं।

अन्य समाचार