मुख्यपृष्ठनए समाचारगडकरी ने फिर कसा वर्तमान राजनीति पर तंज ... नेताओं को चॉकलेट...

गडकरी ने फिर कसा वर्तमान राजनीति पर तंज … नेताओं को चॉकलेट देने के सिवाय अब पर्याय नहीं!

सामना संवाददाता / मुंबई
राजनीति में कार्यकर्ताओं को बांधकर रखने के लिए नेताओं के पास ‘चॉकलेट’ बांटने के सिवाय कोई पर्याय नहीं है। मतलब बावनकुले चॉकलेट नहीं बांटते हैं। फिर भी सलाह देता हूं कि अच्छा मिलने की अपेक्षा करो, परंतु नहीं मिला तो दुख मत करो, इस पद्धति से काम का आनंद लेते रहो, कार्यकर्ताओं को ध्यान रखना चाहिए, अपने को जो उत्तरदायित्व मिला है, उसको प्रामाणिक तौर पर निभाना चाहिए। अध्यक्ष, पूर्व अध्यक्ष होता है, सांसद, पूर्व सांसद होता है, परंतु यह कार्यकर्ता कभी भी पूर्व कार्यकर्ता नहीं होता। कार्यकर्ता स्थायी रूप से कार्यकर्ता रहता है, ऐसा गडकरी ने कहा। नितिन गडकरी ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को यह भी सलाह दी कि थिंक फॉर द बेस्ट एंड प्रिपेयर फॉर द वर्स्ट। मिला तो बोनस और नहीं मिला तो दुख नहीं होना चाहिए। सभी को इस मन:स्थिति में काम करना चाहिए।

अन्य समाचार