मुख्यपृष्ठनए समाचारगामा का धमाका : बना देगा धरती को ‘भाप’! ...गामा-रेज करती है...

गामा का धमाका : बना देगा धरती को ‘भाप’! …गामा-रेज करती है महाविनाश

परमाणु बम के विस्फोट से गामा-रेज निकलती हैं, जो महाविनाश करती हैं। अब वैसे तो परमाणु हथियारों पर बैन है पर कई देशों के भंडार में इन हथियारों का जखीरा मौजूद है। और मान लीजिए अगर ये न भी फूटें तो भी स्पेस से आनेवाली गामा-रेज धरती को भाप बना सकती है। ब्रह्मांड में २०० प्रकाश वर्ष दूर का गामा ब्लास्ट भी धरती को मिनटों में भाप बनाकर रख देगा। इसे समझने के लिए यूरोपियन ऑर्गेनाइजेशन फॉर न्यूक्लियर रिसर्च की एक लैब में वही कंडीशन तैयार करने की कोशिश हुई, ताकि धरती पर खतरे का अंदाजा हो सके। इसमें दिखा कि अगर गामा-रे बर्स्ट हुआ तो धरती का नामोनिशान नहीं बचेगा। गामा-रे रेडियोएक्टिव एनर्जी है, जिसे यूनिवर्स की सबसे ताकतवर रेज माना जाता है। स्पेस में भी ये खतरनाक रेज हर जगह हैं, जो टूटते हुए तारे से, सुपरनोवा में विस्फोट से या फिर ब्लैक होल से निकलती रहती हैं।
ये बिग बैंग के बाद सबसे ताकतवर इलेक्ट्रोमैग्नेटिक घटना है। इसकी पावर का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि सूरज करीब १० अरब सालों में जितनी एनर्जी निकालता है, उतनी ऊर्जा गामा बर्स्ट से सिर्फ १ सेकंड में निकल सकती है। वैसे तो स्पेस में लगातार गामा रेज निकलती रहती हैं लेकिन इनके विस्फोट की सबसे करीबी घटना १२ अरब प्रकाश वर्ष दूर हुई है। नासा की स्विफ्ट सैटेलाइट ने इसे रिकॉर्ड करने में कामयाबी पाई। यूनिवर्स की ये अकेली ऐसी घटना है, जो इतनी दूरी से भी रिकॉर्ड की जा सकी। जब किसी बेहद विशाल तारे का न्यूक्लियर र्इंधन खत्म हो जाता है, तब वो मरने लगता है। इस दौरान तारे के किनारे गिरकर खुद में ही समाने लगते हैं। इससे ब्लैक होल बनता है। इस बीच एक और बात होती है। गिरते हुए तारे के आसपास बहुत मजबूत मैग्नेटिक फील्ड बन जाती है, जो तारे के कुछ हिस्से को खत्म होकर ब्लैक होल में बदलने से रोक देती है।

यूनिवर्सिटी ऑफ कंसास का दावा
अमेरिकन फिजिकल सोसायटी की एक रिपोर्ट में यूनिवर्सिटी ऑफ कंसास के वैज्ञानिकों ने दावा किया कि अगर गामा रेज के विस्फोट की घटना धरती से २०० प्रकाश वर्ष की दूरी पर होती है और तारे का गर्म हिस्सा हमारे ग्रह से टकराता है तो मिनट भर या उससे भी कम समय में धरती पानी की बूंद की तरह भाप बन जाएगी।

अन्य समाचार

बोले तारे