रवीन्द्र मिश्रा / मुंबई
अनंत चतुर्दशी के अवसर पर मालाड-पश्चिम के मार्वे तथा आक्सा बीच पर बाप्पा का विसर्जन करने निकले हजारों गणेश भक्तों ने पूरी भाजी के महाप्रसाद का लाभ उठाया। यह कार्यक्रम रेलवे यात्रियों के हितों के लिए संघर्ष करने वाली सामाजिक संस्था सहयोग ब्राडगेज प्रवासी ट्रस्ट द्वारा आयोजित किया गया था। कार्यक्रम के आयोजक एवं संस्था के ट्रस्टी कलामुद्दीन मंसूरी ने बताया कि पश्चिमी उप नगर के बहुत से सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल भगवान गणेश का विसर्जन मार्वे तथा आक्सा बीच के समुद्र में करते हैं। बाप्पा को मंडल से विसर्जन के लिए नाचते गाते आने वाले गणेश भक्त यहां पहुंचते-पहुंचते थक जाते हैं। देर रात कोई दूकान भी न खुली रहने के चलते उन्हें खाना पीना भी नहीं मिलता। इन्हीं सब बातों का ध्यान में रखते हुए बाप्पा के भक्तों के लिए पूरी-भाजी तथा पीने के पानी की व्यवस्था पिछले 13 वर्षों से किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में सभी जाति एवं धर्म के लोग उपस्थित होकर भगवान गणेश पर पुष्प वर्षा कर स्वागत करते हैं। इस अवसर पर महाराष्ट्र के पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक असलम शेख, फिल्म अभिनेता सत्येन्द्र सिंह, अभिनेत्री अंजली सिंह, डाॅक्टर जगदीश वाघेला, डाॅक्टर मनोज दूबे, अल्पेश शाह, दुर्गेश लिया, रवीन्द्र मिश्रा, भानू मिश्रा, छोटेलाल शर्मा, महेश सैनी, बनारसी मौर्या, राधेश्याम गुप्ता, निजामुद्दीन मंसूरी, गायक राजेश रतन, हरीओम भारद्वाज, गायिका पुष्पलता, ज्योति शर्मा सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।