मुख्यपृष्ठनए समाचारगणेशोत्सव मंडलों को किराए में मिलेगी ५० फीसदी रियायत! ...गणेशोत्सव समन्वय समिति...

गणेशोत्सव मंडलों को किराए में मिलेगी ५० फीसदी रियायत! …गणेशोत्सव समन्वय समिति के प्रयासों को मिली सफलता

सामना संवाददाता / मुंबई
मनपा ने रामलीला की तर्ज पर गणेशोत्सव मंडलों को भी किराए में ५० फीसदी की रियायत देने का फैसला किया है। इसे लेकर बृहन्मुंबई सार्वजनिक गणेशोत्सव समन्वय समिति की तरफ से लगातार प्रयास किए जा रहे थे। समन्वय समिति द्वारा काफी समय से की जा रही कोशिशों को मनपा की तरफ से अब जाकर सकारात्मक प्रतिसाद मिला है। साथ ही मनपा ने गणेशोत्सव के शुरू होने से पहले ही इसे लागू कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि पंडालों में ११ अगस्त से गणेश मूर्तियों का आगमन शुरू हो जाएगा। ऐसे में बप्पा की राह में किसी तरह का कोई रोड़ा न पैदा हो इसलिए समन्वय समिति ने सड़कों पर बने गड्ढों को पाटने और पेड़ों की कटाई-छंटाई जैसे कामों को किए जाने की मांग की थी। इसे गंभीरता से लेते हुए मनपा की तरफ से कार्रवाई शुरू हो गई है। इसके साथ ही मनपा ने समिति की मांग पर ही पिछले साल बनाए गए १९१ कृत्रिम तालाबों की संख्या को बढ़ाकर २५० करने का पैâसला किया है।

अन्य समाचार