मुख्यपृष्ठनए समाचारदाऊद इब्राहिम की राह पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई!..७०० शूटर्स, ६ देशों में...

दाऊद इब्राहिम की राह पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई!..७०० शूटर्स, ६ देशों में फैला आपराधिक साम्राज्य…एनआईए के आरोपपत्र में कई खुलासे

सामना संवाददाता / मुंबई

अजीत पवार गुट के नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद एक बार फिर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई चर्चा में है। लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के आपराधिक नेटवर्क पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की कार्रवाई लगातार जारी है। हाल ही में एनआईए ने गैंगस्टर टेरर केस में लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ समेत कई कुख्यात अपराधियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है, जिसमें बड़े खुलासे किए गए हैं, इसमें लॉरेंस बिश्नोई के नेटवर्क के विस्तार के बारे में जानकारी दी गई है।
एनआईए के आरोपपत्र के मुताबिक, लॉरेंस बिश्नोई ने अपने आतंकवादी सिंडिकेट का बड़े पैमाने पर विस्तार किया है। दाऊद इब्राहिम ने जिस तरह ९० के दशक में छोटे-मोटे अपराधों के जरिए अपना नेटवर्क तैयार किया था, उसी तर्ज पर बिश्नोई ने भी अपने आपराधिक साम्राज्य की नींव रखी। दाऊद ने ड्रग्स की तस्करी, टारगेट किलिंग और फिरौती जैसे अपराधों से अपना नाम कमाया था और अब बिश्नोई उसी रास्ते पर चल रहा है। एनआईए ने खुलासा किया है कि बिश्नोई गैंग के पास ७०० से अधिक शूटर्स हैं, जिनमें से ३०० का संबंध पंजाब से है।
कई देशों में सक्रिय नेटवर्क
गोल्डी बराड़, जो वर्तमान में कनाडा में है, भारतीय एजेंसियों और कनाडाई पुलिस को भी वांछित है। वह लॉरेंस बिश्नोई के नेटवर्क को संचालित कर रहा है। एनआईए के मुताबिक, यह गैंग न सिर्फ भारत में बल्कि अमेरिका, अजरबैजान, पुर्तगाल, यूएई और रूस जैसे देशों में भी पैâल चुका है। बिश्नोई का आपराधिक नेटवर्क पहले सिर्फ पंजाब तक सीमित था, लेकिन अब यह हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और झारखंड तक पैâल चुका है। इस गैंग को हथियारों की सप्लाई मध्य प्रदेश, यूपी, बिहार और पंजाब के सीमावर्ती इलाकों से होती है। इसके अलावा, उन्हें पाकिस्तान, अमेरिका, रूस, कनाडा और नेपाल से भी हथियारों की आपूर्ति होती है।

अन्य समाचार