सामना संवाददाता / जौनपुर
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले की खुटहन पुलिस व एसटीएफ वाराणसी की संयुक्त टीम ने लगभग आधा दर्जन भर मुकदमे व गैंगस्टर अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया, जिस पर विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज हैं। जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश गैंगस्टर अधिनियम थाना खुटहन जौनपुर से संबंधित अभियुक्त संदीप कुमार प्रजापति पुत्र भुलई राम प्रजापति, निवासी ग्राम खानपुर अकबर थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर पर लगभग आधा दर्जन भर स्थानीय थाने के अलावा अन्य थानों में भी विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। मुकदमे के अनुसार, भुलई राम प्रजापति पुत्र बखेडू पुत्र जगरूप उर्फ जग्गू प्रजापति निवासी ग्राम खानपुर अकबर थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर व संदीप प्रजापति मिलकर समाज विरोधी क्रिया-कलापों में लिप्त रहकर धोखाधड़ी व छल पूर्वक जमीन दिखाने व बेचने के नाम पर पैसा लेते और जमीन नहीं देते हैं। पैसा मांगने पर गाली-गलौज मारपीट व जान से मारने की धमकी देते थे। वहीं एक मामला खुटहन थाना क्षेत्र का भी सामने आया है, जहां हरीशचंद यादव निवासी ग्राम रानीपुर ने भी आरोप लगाते हुए बताया कि उपरोक्त लोगों के द्वारा प्लाट दिखाने व दिलाने के नाम पर २.५० लाख रुपए लिए, जब मुहायदानामा कराने की बात की गई तो टाल-मटोल करने लगे। पैसा मांगने पर मारपीट गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने लगे, जिसका मामला थाना खुटहन में दर्ज है। जिसके बाद प्रभावी कार्रवाई करते हुए खुटहन पुलिस व एसटीएफ वाराणसी के अपर पुलिस अधीक्षक विनोद सिंह ने गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ की टीम को लगा दिया था। स्थानीय और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने अभियुक्त को खुटहन के तिघरा बाजार से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त पर पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने २५ हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था। धोखाधड़ी मारपीट गाली-गलौज कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक खुटहन योगेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक सर्वजीत यादव, निरीक्षक अनिल कुमार सिंह प्रभारी एसटीएफ वाराणसी तथा अन्य पुलिसकर्मियों का समावेश रहा।