इन दिनों सभी जगह रानी मुखर्जी की फिल्म `मिसेज चटर्जी वर्सेस नार्वे’ की चर्चा खूब हो रही है। आम से लेकर खास तक सभी रानी की तारीफ करते नहीं थक रहे। अब इसी लिस्ट में बॉलीवुड की `गंगूबाई’ आलिया भट्ट का नाम भी शामिल हो गया है। दरअसल, आलिया ने हाल ही में अपनी मां और बहन के साथ मूवी देखी और देखने के बाद काफी भावुक हो गर्इं। इतना ही नहीं, वे रानी की तारीफ करने में भी पीछे नहीं रहीं और अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर रानी के लिए अपना प्यार भरा संदेश भेज दिया। एक्ट्रेस ने एक स्टोरी शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने एक डीटेल्ड रिव्यू दिया है। बता दें न्यू मॉम आलिया फिल्म में रानी की परफॉर्मेंस से काफी प्रभावित हुई हैं। उन्होंने रानी की तारीफों के पुल बांधे। एक्ट्रेस ने लिखा, ‘शनिवार रात उनकी मां और बहन शाहीन के साथ रोते हुए बीती। उन्होंने अपनी पसंदीदा रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ देखी। ये कहानी बताना बहुत जरूरी है।’ एक्ट्रेस ने आगे कहा ‘खासकर नई मां होने के नाते मेरे लिए ये कहानी काफी मुश्किल थी और मेरे दिल के काफी करीब भी। रानी, वाकई आप जैसा कोई नहीं है।’