मुख्यपृष्ठग्लैमरफिर छाई गंगूबाई

फिर छाई गंगूबाई

अपनी बेहतरीन अदायगी से पिछले कई अवॉडर््स पर कब्जा जमाने वाली बॉलीवुड की `गंगूबाई’ यानी आलिया भट्ट बॉलीवुड लाइफ डॉट कॉम अवॉडर््स में भी छाई रहीं। बता दें कि यह अवॉर्ड्स हर साल की तरह २०२३ में भी छाया हुआ है। इस साल भी बॉलीवुड लाइफ डॉट कॉम अवॉर्ड्स ने मनोरंजन जगत के स्टार्स को सम्मानित किया है। टीवी से लेकर बॉलीवुड तक के स्टार्स को अवॉर्ड्स मिले। इसके अलावा भोजपुरी और साउथ की वैâटेगरी में इन स्टार्स को भी नवाजा गया। जहां एक ओर बेस्ट एक्ट्रेस के लिए आलिया को सम्मानित किया गया, वहीं मेल एक्टर की वैâटेगरी में कार्तिक आर्यन को अवॉर्ड दिया गया।

अन्य समाचार