सामना संवाददाता / मुंबई
मुंबई के गणेशोत्सव के दौरान गणपति विसर्जन एक प्रमुख अवसर होता है, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु अपने आराध्य गणपति बाप्पा को विदाई देने के लिए रातभर जुटते हैं। इसी भीड़ और श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे ने १७-१८ सितंबर की मध्यरात्रि के दौरान अतिरिक्त लोकल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। पश्चिम रेलवे की ओर से चार जोड़ी विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी, ताकि देर रात तक गणपति विसर्जन के लिए निकले श्रद्धालु आसानी से अपने घर पहुंच सकें। इन विशेष ट्रेनों का संचालन रात ३ बजे तक जारी रहेगा। खासकर, विसर्जन के दौरान चर्चगेट से विरार और विरार से चर्चगेट तक की यात्रा करनेवाले यात्रियों के लिए यह सेवाएं राहत का काम करेंगी।
अतिरिक्त लोकल ट्रेनों की संख्या ८ रखी गई है, जिससे श्रद्धालुओं को भीड़ के बावजूद भी सुगमता से यात्रा करने का मौका मिलेगा। अंतिम लोकल ट्रेन चर्चगेट से विरार के लिए रात ३:२० बजे रवाना होगी, जबकि विरार से चर्चगेट की अंतिम ट्रेन ३:०० बजे रवाना होगी।