-इस साल यह दूसरी मौत
– पिछले साल भी २४ घंटे के अंदर गई थी ११ की जान
धीरेंद्र उपाध्याय / मुंबई
पुणे के मशहूर गरबा किंग अशोक माली अपने बेटे के साथ गरबा खेल रहे थे। उसी समय अचानक वे जमीन पर गिर गए और उनका कुछ ही देर में गरबे के ग्राउंड में ही दम उखड़ गया। मौत का लाइव वीडियो कैमरे में कैद हो गया। इस हृदय विदारक घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होते ही लोग अचंभित हैं। इसके पहले महाराष्ट्र के जलगांव जिले में स्थित पचोरा में भी नवरात्रि के पहले दिन ही एक युवक की गरबा खेलते समय हार्ट अटैक आने से मौत हो गई थी। इन मौतों को देखते हुए डॉक्टरों ने आगाह करते हुए गरबा और डांडिया खेलते समय सचेत रहने की सलाह दी है।
…तो बढ़ जाती है हार्ट बीट
जेजे अस्पताल में प्रोफेसर डॉ. मधुकर गायकवाड़ ने कहा कि अगर आप गरबा या डांडिया खेलने जा रहे हैं तो अपनी शारीरिक क्षमता पर विचार करें। थकान, सांस लेने में तकलीफ या सांस लेने में कठिनाई, चक्कर आना, अनियमित दिल की धड़कन जैसे लक्षणों को नजरअंदाज न करें। फिजिशियन डॉ. नेताजी मुलिक का कहना है कि नवरात्रि में ज्यादातर लोग व्रत रखते हैं, इसलिए यदि आप इन उपवास के दिनों में कम पानी पीते हैं तो आपके दिल पर तनाव पड़ सकता है, जिससे आपको दिल का दौरा पड़ने की संभावना अधिक होती है, इसलिए गरबा खेलने से पहले पानी पी लें और कुछ देर बाद गरबा खेलें।
गुजरात में कई युवा हुए थे शिकार
पिछले साल भी गरबा आयोजनों के बीच हार्ट अटैक के कई मामले सामने आए थे। आंकड़ों के अनुसार, सिर्फ गुजरात में ही २४ घंटे में ही राज्य में ११ लोगों की मौतें हुई थीं। बताया जाता है कि ऐसे कई लोग थे, जिन्हें गरबा खेलते समय हार्ट अटैक आया और फिर उनकी मौत हो गई। मरने वालों में युवा से लेकर बुजुर्ग शामिल थे। लगातार हो रही मौतों को देखते हुए राज्य सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को इसका पता लगाने का आदेश दिया था।