इन दिनों शक्ति की देवी मां दुर्गा का उपासना पर्व नवरात्रि को लेकर देशभर में धूम है। नवरात्रि को लेकर जगह-जगह रामलीला और गरबा का आयोजन किया गया है। इस बीच मध्य प्रदेश के आगर मालवा से गरबा की एक अलग ही तस्वीर सामने आई है। यहां महिलाएं तलवार लेकर गरबा करने पहुंच गर्इं। इस गरबा की सबसे खास बात यह रही कि इसमें महिलाओं ने हाथों में तलवार थाम कर गरबा किया। गरबा में तलवार लहराती महिलाओं के गरबा नृत्य को देखने के लिए भारी संख्या में लोग भी पहुंचे थे। यहां २०० से ज्यादा बालिकाएं और महिलाएं तलवार लेकर गरबा करती दिखीं, जिसका वीडियो सामने आया है। गरबा करने वाली लड़कियों ने बताया कि मां दुर्गा शक्ति का प्रतीक हैं, इसलिए वे सब महिलाओं की शक्ति को दिखाने के लिए तलवार के साथ गरबा कर रही हैं। उन्होंने इसके लिए १ माह की ट्रेनिंग ली है।