मुख्यपृष्ठनए समाचारभाजपा विधायक की तस्वीर पर चप्पलों की माला

भाजपा विधायक की तस्वीर पर चप्पलों की माला

सामना संवाददाता / मुंबई
छत्तीसगढ़ सीमा के पास कोरची तालुका में झेंडेपार लौह खदान का मुद्दा एक बार फिर गरमा गया है। ग्रामीणों ने चुनाव प्रचार के लिए लगाए गए बैनर पर भाजपा विधायक कृष्णा गजबे की तस्वीर पर चप्पलों की माला पहनाकर विरोध जताया है। इसी के साथ ही एक फलक भी लगाया गया जिस पर `झेंडेपार बेचनेवाले विधायक कृष्णा गजबे’ लिखा था। गढ़चिरौली जिले में खनन के मुद्दे पर ग्राम सभा और प्रशासन के बीच टकराव कोई नई बात नहीं है। इसको लेकर समय-समय पर झगड़े भी होते रहते हैं। कोरची तालुका में झेंडेपार खदान क्षेत्र ग्रामीणों के बीच लोकप्रिय है। फिलहाल इस समय जब विधानसभा चुनाव प्रचार चरम पर है तो स्थानीय भाजपा विधायक कृष्णा गजबे को एक बार फिर से नाराजगी का सामना करना पड़ा है। झेंडेपार गांव में प्रचार के लिए लगाए गए `बैनर’ पर विधायक की तस्वीर पर ग्रामीणों ने चप्पल का हार पहना दिया। इस पर लिखा गया है, `झेंडेपार बेचनेवाले भाजपा विधायक कृष्णा गजबे का निषेध’। इससे गांव में कुछ देर के लिए माहौल गरमा गया। दूसरी तरफ जैसे ही विधायक के कार्यकर्ताओं को पता चला तो तुरंत `बैनर’ हटा दिया गया।

अन्य समाचार