योगेंद्र सिंह ठाकुर / पालघर
बोईसर-तारापुर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित शिवाजी नगर इलाके में गैस के रिसाव के कारण क्षेत्र के निवासियों का दम घुटने लगा और चक्कर आने लगे। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर अग्निशमन दल और पुलिस के जवानों ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया और लोगों को शांत कराया।
रविवार दोपहर करीब ढाई बजे टी प्लॉट स्थित एक कंपनी से अचानक हुए गैस रिसाव से लाल-भूरे रंग का गुब्बार आसमान में छा गया। बरसात के मौसम के कारण इस गैस का प्रभाव और बढ़ गया। कंपनियों की पहली शिफ्ट समाप्त कर दूसरी शिफ्ट में आने-जाने वाले वाले श्रमिकों की भीड़ के कारण सड़क पर कुछ लोगों को चक्कर आने लगे। गैस का प्रभाव शिवाजीनगर में स्थित बड़ी मजदूर कॉलोनी पर पड़ते ही हड़कंप मच गया। लोगों में अफरा -तफरी मच गई और लोगों ने मौके से भाग खड़े होने में अपनी भलाई समझी। जबकि अन्य ने अपने घर का दरवाजा बंद करके खुद को सुरक्षित रखने का फैसला किया। प्रारंभिक जानकारी मिली है कि यह गैस रिसाव तारापुर औद्योगिक इलाके में स्थित आरती ड्रग्स लिमिटेड (T-150) कंपनी में हुआ है। रिसाव हुई गैस का नाम ब्रोमीन गैस बताया जा रहा है।