इन दिनों क्रिकेट जगत में घमासान मचा हुआ है। टी-२० की चैंपियंस टीम इंडिया जिस आत्मविश्वास के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी अब वो भीगी बिल्ली नजर आ रही है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर पकड़ तो टीम इंडिया ने लगभग खो दी है। टीम के कोच गौतम गंभीर से लेकर दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली तक के खराब फॉर्म के चलते आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा है। इसी बीच खिलाड़ियों के संन्यास लेने तक की खबरें सामने आ रही हैं। यही नहीं ड्रेसिंग रूम में मचा घमासान की खबरें भी बाहर आ चुकी हैं। ऐसे में कहा जा रहा है टीम इंडिया के बीच सबकुछ ठीक नहीं है। इसी बीच गंभीर को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है, जिसमें बताया गया कि गंभीर हेड कोच के तौर पर बीसीसीआई की पहली पसंद नहीं थे। रिपोर्ट्स में तो यह भी बताया गया है कि जल्द ही गौतम गंभीर को कोच पद से हटाया जा सकता है। दरअसल, गंभीर ने जुलाई में टीम इंडिया में हेड कोच की कुर्सी संभाली थी। इसके बाद भारतीय टीम पर एक के बाद एक धब्बे लगते नजर आए। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि गंभीर को कुछ मजबूरियों के चलते हेड कोच की कमान दी गई थी। बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, `अगर प्रदर्शन में सुधार नहीं हुआ तो गौतम गंभीर की स्थिति भी सुरक्षित नहीं होगी। वह कभी भी बीसीसीआई की पहली पसंद नहीं थे। इसलिए वह एक समझौता थे, जाहिर है कुछ अन्य मजबूरियां भी थीं।’ इन सभी खुलासों से एक बात तो तय है कि अपने कोचिंग के कारण गंभीर को कोच के पद से कभी भी हटाया जा सकता है। यानी गौतम तो गयो…!