कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में बांग्लादेश को टेस्ट के दूसरे दिन सात विकेट से हरानेवाली भारतीय टीम के बल्लेबाज विराट कोहली ने रिंकू सिंह और आकाश दीप के बाद बांग्लादेश के शाकिब अल हसन को एक ऐसा तोहफा दिया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। कानपुर टेस्ट शुरू होने से पहले संन्यास का एलान करते हुए बांग्लादेश के क्रिकेटर शाकिब अल हसन ने कहा था कि अगर वो सुरक्षा वजहों से अपनी सरजमीं पर मैच नहीं खेल पाए तो कानपुर उनका आखिरी टेस्ट हो सकता है, वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के मौजूदा अध्यक्ष फारुख अहमद का कहना है कि उनका संगठन कोई सुरक्षा एजेंसी नहीं है। ऐसी स्थिति में कानपुर टेस्ट शाकिब का ७१वां और आखिरी टेस्ट मैच हो सकता है। माना जा रहा है कि अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से पूरी तरह से संन्यास ले लेंगे। खैर, भारत में अपना आखिरी टेस्ट खेलनेवाले शाकिब को दूसरे टेस्ट मैच के बाद कोहली ने अपना हस्ताक्षर वाला बल्ला सौंपा। दोनों को जहां एक-दूसरे का अभिवादन करते और हंसते हुए देखा गया, वहीं शाकिब ने बल्ले से ‘शैडो ड्राइविंग’ भी की।