मुख्यपृष्ठग्लैमरदर्द दिया रे...

दर्द दिया रे…

अपने एक्टिंग करियर से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोरने वाली एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के लिए बीता साल दर्द से भरा रहा है। जिसे एक्ट्रेस ने खुद ही एक पोस्ट के जरिए बताया। इस पोस्ट में उन्होंने इशारों ही इशारों में एक्टर अर्जुन कपूर के साथ ब्रेकअप और पिता के निधन पर रिएक्ट किया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, `बीता साल २०२४ मलाइका अरोड़ा के लिए काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। मैं साल २०२४ से नफरत तो नहीं करती हूं। लेकिन ये अन्य सालों की तुलना में मेरे लिए काफी मुश्किल भरा रहा है। इस दौरान मैंने काफी चुनौतियों भरा सफर भी तय किया है। इस साल मुझे ये सीख मिली है कि लाइफ किसी भी पल बदल सकती है।’ दरअसल, साल २०२४ मलाइका की जिंदगी में सबसे बुरा साल साबित हो सकता है। क्योंकि इसी वर्ष मलाइका का अपने ब्वॉयप्रâेंड अर्जुन कपूर के साथ ६ साल पुराना रिश्ता टूट गया और ब्रेकअप हो गया। इसके बाद ११ सितंबर २०२४ को एक्ट्रेस के पिता अनिल अरोड़ा का निधन हो गया था।

अन्य समाचार