मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिराजस्थान में रक्त की चल रही कालाबाजारी की सीबीआई जांच कराओ!.. राजस्थान...

राजस्थान में रक्त की चल रही कालाबाजारी की सीबीआई जांच कराओ!.. राजस्थान शिवसेना की मांग

 सामना संवाददाता / नागौर

राजस्थान में चल रहे रक्त के काले कारोबार की सीबीआई जांच की मांग राजस्थान शिवसेना के पूर्व पदाधिकारी ओम चौधरी ने राजस्थान सरकार को पत्र लिखकर की है। इसके साथ ही उन्होंने सभी प्राइवेट अस्पतालों की भी जांच कराने की मांग भी की है। प्राइवेट संस्थानों से प्रेरणा लेकर राजस्थान में रक्तदान करने वालों की होड़ लगी रहती है। इसके बावजूद रक्त का काले कारोबार करने वाले बाज नहीं आ रहे हैं। आम लोगों का अधिक खून निकालकर और एकत्रित करके अन्य जगहों पर भारी दामों में बेच देते हैं। यह बहुत बड़ा गैरकानूनी कारोबार राजस्थान में चल रहा है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में चाहे कोई भी रक्तदाता हो, उसका रक्त ऑनलाइन उपलब्ध होना चाहिए, तब जाकर किसी गरीब के समय पर रक्त उपलब्ध हो सकता है। राजस्थान में चल रही कालाबाजी से आम जनता का सरकार पर से विश्वास उठ गया है। रक्त की चल रही कालाबाजारी का शिकार गरीब वर्ग के लोग होते हैं। इस कालाबाजारी की सीबीआई जांच कराने की मांग शिवसेना के पूर्व पदाधिकारी ने की है। राजस्थान सरकार को लिखे पत्र में उन्होंने यह भी कहा है कि जो भी रक्तदान शिविर लगते हैं, उनकी ऑडिट कराने और स्टॉक ऑनलाइन करने की भी मांग की है, ताकि रक्त आम जनता तक आसानी से पहुंच सके।

अन्य समाचार